सफ़र से ही सफलता मिलती है
सफर से ही यश की प्राप्ति होती है
सफर से ही पहचान बनती है
जिंदगी का सफर बहुत कठिन होता है क्योंकि आगे की जिंदगी हमें दिखाई नहीं देती। जिस प्रकार सड़क पर चलते वक्त हमें सड़क के पास वाला हिस्सा ही नजर आता है। ठीक उसी प्रकार हमारी जिंदगी है। जिंदगी एक अनोखा सफर है। किसी-न-किसी मुक़ाम को हासिल करने के लिए हम प्रत्येक क्षण सफर के दौर से गुजरते हैं। हमें सिर्फ आज ही दिखाई देता है। कल क्या होगा हमारी जिंदगी में, परसों क्या होगा हमारी जिंदगी में, यह हमें मालूम नहीं होता है। जिंदगी बहुत लंबी होती है। उसे इस कदर जीना चाहिए कि वह बोझ न लगे। प्रत्येक दिन कुछ अच्छा और कुछ नया करने की सोच के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए। जिंदगी को ऐसे जीना चाहिए कि लोगों के लिए हम एक मिसाल कायम कर सके। दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। जिंदगी जीना भी एक कला है। अगर इसे सलीके से न जिया जाए तो वह नीरस हो जाती है। इसी नीरसता का परिणाम होता है कि लोग अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते हैं। हम मनुष्य एक ही बार जन्म लेते हैं। जिंदगी जीने का मौका एक ही बार मिलता है। उसे हमें शानदार तरीके से जीना चाहिए। खुद को साबित करें, आगे बढ़ें। नए मुकाम को हासिल करें। कभी हताश न हों। मौत को अपनाना कोई अकलमंदी का काम नहीं है। जिंदगी को नीरस बनाने से बचना चाहिए। हमेशा ऐसे लोगों की संगत में रहे जो खुशमिजाज दिल का हो। आपको हमेशा हंसाते रहने वाला हो। नीरस लोगों के बीच में रहने से हमें भी नीरसता का शिकार होना पड़ता हैं और फिर हम जीना ही भूल जाते हैं।
भूल जाते हैं, अपने जन्मदाता को
भूल जाते हैं, अपनी जन्मभूमि को
भूल जाते हैं, अपने रिश्तों को
जब छोड़ जाते हैं, इस दुनिया को ।।
डॉ.वर्षा कुमारी